- 38 साल के मोहम्मद इरफान ने 4 टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी-20 खेले हैं
- पिछली बार वे पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स टीम की तरफ से खेलते नजर आए थे
दैनिक भास्कर
Jun 22, 2020, 06:44 PM IST
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने कार एक्सीडेंट में अपनी मौत को अफवाह बताया। उन्होंने रविवार शाम ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी
दी।
उन्होंने लिखा, ‘‘सोशल मीडिया पर कार एक्सीटेंड में मेरी मौत की फर्जी खबर चल रही है। इससे मेरे परिवार और दोस्तों को बहुत दुख पहुंचा। इसके बाद से लोग लगातार मुझे फोन कर रहे हैं। लोगों से गुजारिश है कि वे ऐसी बातों को फैलाने से परहेज करें। ऐसा कोई एक्सीडेंट ही नहीं हुआ और मैं ठीक हूं।’’
Some social media outlets have been spreading a baseless fake news about my death in a car accident. This has disturbed my family & friends beyond words, and I have been receiving endless calls on this. Please refrain from such things. There was no accident and we are well.
— Mohammad Irfan (@M_IrfanOfficial) June 21, 2020
इरफान ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था
38 साल के इरफान ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वे पाकिस्तान के लिए अब तक 4 टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी-20 खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 10, 83 और 16 विकेट लिए। पिछली बार वे पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स टीम की तरफ से खेलते नजर आए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 विकेट लिए थे।
इस गेंदबाज की हाइट को लेकर पाकिस्तान में अलग-अलग रिपोर्ट सामने आती रही है, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट में यही दावा किया गया कि उनकी हाइट 7 फीट 1 इंच है। अगर इन रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे ऊंचे कद के खिलाड़ी हैं।