
नई दिल्ली:
भारत और चीनी सैनिकों के मध्य झड़प के बीच आज गलवान घाटी से लेकर फिंगर फोर तक सीमा विवाद पर आज दोनों देशों के लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत होगी. इसमें सीमा विवाद से जुड़े हर मुद्दे पर बात होगी. सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा कि गलवान घाटी से लेकर फिंगर फोर तक की चर्चा की जाएगी. वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत और चीन लद्दाख में जारी तनाव पर चर्चा के लिए मोलदो में कमांडर स्तर की वार्ता करेंगे.